WPL 2025 के पहले ही मैच में आई रिकॉर्ड्स की
दोनों टीमों ने मिलकर बनाए 400+ रन

WPL 2025 के पहले ही मैच में रिकॉर्ड्स की आंधी देखने को मिली। दोनों टीमों ने मिलकर 400+ रन बनाए। ऐसा पहली बार था, जब दोनों टीमों का प्रदर्शन वुमेंस प्रीमियर लीग में ऐसा था। यहां तक कि पहली बार किसी टीम ने 200 प्लस का टारगेट चेज किया।
वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के तीसरे सीजन का आगाज जैसा हुआ, वैसी शायद किसी ने उम्मीदनहीं की होगी। WPL 2025 का पहला ही मैच रिकॉर्ड तोड़ रहा। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे।
ये मुकाबला मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच था। इस हाई स्कोरिंग मैच को आरसीबी ने जीता। इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की बरसात हुई। ऋचा घोष से लेकर एश्ली गार्डनर ने दमदार खेल दिखाकर फैंस का मनोरंजन किया।
गुजरात जायंट्स
बेथ मूनी (कीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), लॉरा वूलफार्ट, हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, दयालन हेमलाता, सिमरन शेख, मेघना सिंह, सयाली सतहारे, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, कशवी गौतम, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, प्रक्षिका नायक, भारती फुलमाली, फोबे लीचफील्ड, डेनिएल गिब्सन
आरसीबी
स्मृति मंदाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), डेनिएल वायट, एलिसे पेरी, सब्बिनेनी मेघना, राघी बिस्ट, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, किम गर्थ, प्रीमा रावत, रेनुका ठाकुर सिंह, एक्टा बिश्ट, हीदर ग्राहम, सोफी मोलिनेक्स, श्रेयंका पाटिल, जाग्रवी पवार, आशा सोभना, जोशिता वीजे
WPL 2025 कहां देखें
इस एप्लिकेशन में आप देख सकते हैं – jiocinema or JioHotstar app
watch sports blogs – https://dailynews22.com/category/sports