Top 5 Hollywood action web series filled with thrills, fierce heroes, and powerful emotions, where courage and justice collide.

web series –

 1.Game of Thrones

गेम ऑफ थ्रोन्स एक अमेरिकी टीवी सीरीज़ है, जो लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब अ साँग ऑफ आइस एंड फायर पर आधारित है। अभी तक इसके सात सीजन आ चुके हैं और आठवां चल रहा है। हर सीजन में करीब 10 एपिसोड हैं और हर एपिसोड करीब 50 मिनट लंबा है।

web series

दुनिया की सबसे बड़ी टीवी सीरीज़ में से एक ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है। भारत समेत दुनियाभर में इस सीरीज़ का क्रेज़ है। ये वो सत्ता की लड़ाई है। जिसके बारे में आपके दोस्त भी बात करते नजर आएंगे। आखिर क्या है गेम ऑफ थ्रोन्स जिसके लिए दुनिया दीवानी है, जिसपर हर किसी की नजर रहती है, सत्ता के इस खेल की पूरी कहानी।

2011 में इस सीरीज का पहला एपिसोड आया था, अब तक 65 से ज्यादा एपिसोड आ चुके हैं। 2017 में सातवां सीजन आया था और एक साल के गैप के बाद अब आठवां सीजन आया है। 

web series

दुनिया में इस सीरीज को देखने वालों की संख्या करोड़ों में है, इसकी गवाही इसकी रेटिंग, टीआरपी देते हैं। फिर चाहे वो आम इंसान हो या फिर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जो इसके कैरेक्टर को लेकर ट्वीट करते रहे हैं।

other blog links – https://dailynews22.com/

2.The Boys

web series

द बॉयज’ का पहला सीजन जब आया था, तो इसमें काफी उम्मीदें थीं। ये फिल्म मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के किरदारों के उत्कर्ष बिंदु पर एक ऐसा नया विचार लेकर आई थी । इसी कहानी ने दर्शकों के दिमाग में ये बीज बोया कि सुपरहीरो की शक्तियां मानव निर्मित हो सकती हैं। इसी कहानी ने ये भी बतानी की कोशिश कि एक सुपरहीरो का बच्चा भी सुपरहीरो हो सकता है और ये भी कि वह नहीं भी हो सकता है। 

web series

‘द ब्वॉयज’ में इस बार खून खराबा पहले सीजन से कहीं ज्यादा है। फिल्में बनाने की तकनीक का

इस्तेमाल ऐसे ऐसे सीन गढ़ने में भी होगा किसने सोचा होगा,अगर आपको ‘द ब्वॉयज’ का

पहला सीजन पसंद आया था तो फिर ये सीजन आपके लिए बहुत कुछ एक्स्ट्रा लेकर आया है। सीरीज सिर्फ वयस्कों के लिए है तो अगर घर के बड़े वाले स्मार्ट टीवी पर इसे देखने का इरादा है तो बच्चों के सो जाने के बाद ही इसे ऑन करिए और हां अपने ब्लूटूथ ईयरफोन्स या ईयरपॉड्स लगाना मत भूलिएगा।

3.Money Heist

web series

आज की तारीख़ में मनी हाइस्ट की लोकप्रियता को देखते हुए इस बात का यकीन करना भी मुश्किल है कि कभी यह एक फ्लॉप शो था, जो टीवी पर प्रसारित हुआ था, मगर नेटफ्लिक्स के टेकओवर के बाद इस शो की किस्मत बदल गयी और यह सबसे लोकप्रिय शोज़ में शामिल हो गया।

नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स पर 3 सितम्बर को मनी हाइस्ट सीज़न 5 का पहला वॉल्यूम रिलीज़ किया जा रहा है।इस क्राइम शो ने दुनियाभर में ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल की है और भारतीय दर्शकों के बीच भी इसका क्रेज़ कम नहीं है। इसीलिए शो के आख़िरी सीज़न के लिए फैंस की बेकरारी देखते ही बनती है।

STORY :

दूसरे पार्ट का पहला एपिसोड देखने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि आपको चोरी की दुनिया में आने में समय लगा। जबकि आखिरी एपिसोड में कई सवाल के साथ छोड़ दिया गया था जिसमें से एक ये सवाल भी था क्या टोक्यो वास्तव में मर चुकी हैं या फिर आने वाली कहानी में आगे दिखाई जाएगी। वॉयस ओवर में बता दिया गया कि Corbero Fiesty का किरदार खत्म हो चुका है। टोक्यो की मौत से प्रोफेसर टूट जाते है और वह स्थिति पर से नियंत्रण खो देते हैं और Alicia Sierra को बचने का मौका देता है। वहीं बैक में दूसरी तरफ में प्रोफेसर और उनकी टीम टोक्यो की मौत से भावुक है। वहीं Sagasta भी अपने सभी 6 सैनिकों को खोने से दुखी होता है। इस बीच रिओ यानी (Miguel Herran) अच्छी और बुरे कर्म को लेकर सवाल उठाता है। जबकि कर्नल तामायो प्रोफेसर के खिलाफ जीतने के लिए लगातार नीचे गिर रहा है। ऐसे में हमारे मन में यही सवाल आता है कि क्या अब टीम अब तक की सबसे बड़ी चोरी करने में सफल होगी।  

web series

मनी हाइस्ट की सबसे अच्छी चीज है कि ये आपको स्क्रीन से बोर होने का मौका नहीं देगी। हमेशा सस्पेंस बना रहता है। आखिरी पार्ट में बर्लिन प्रोफेसर को चुनौती देकर दोबारा सोचने के लिए कहता है क्योंकि प्रोफेसर के प्लान पर पानी फिर जाता है। टीम के सभी सदस्य भावुक हैं और सोचते हैं कि आने वाले दिन कैसे होंगे और 100 घंटे से ज्यादा देर तक चली चोरी से भागने का उनके पास कोई प्लान नहीं है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की प्रोफेसर आखिरी समय में क्या करते है।

4.squid game

ग्लोबल हिट बन चुकी ‘Squid Game’ वेब सीरीज Hwang Dong Hyuk के निर्देशन में बनी है। इस सीरीज में जानलेवा गेम तो हैं ही, लेकिन डायरेक्टर ने इसके जरिए आर्थिक असमानता और धोखाधड़ी जैसे मुद्दों को भी बारीकी से पेश किया है। ‘Squid Game’ अब तक 90 देशों में सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बन चुका है।

web series

साउथ कोरिया का नेटफ्लिक्स ओरिजिनल ड्रामा ‘Squid Game’ ग्लोबल हिट बन चुका है। 17 सितंबर को रिलीज हुई यह वेब सीरीज सिर्फ दो हफ्तों में दुनिया का सबसे अधिक देखा जाने वाला नेटफ्लिक्स शो बन गई है।

web series

‘ स्क्विड गेम ‘ सीज़न 2 , 26 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज़ हुआ। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज़ में ली जंग-जे, वाई हा-जून, ली ब्योंग-हुन, इम सी-वान, कंग हा-न्यूल, ली जिन-वुक, पार्क सुंग-हून, यांग डोंग-ग्यून, जो यू-री, कांग ऐ-शिम और ली सेओ-ह्वान जैसे कलाकार शामिल हैं। सीज़न 2 की कहानी सेओंग गि-हुन द्वारा ‘स्क्विड गेम’ जीतने के चार साल बाद की है, जब वह संयुक्त राज्य अमेरिका जाने का विचार छोड़कर एक नए संकल्प के साथ लौटता है।

5.Stranger Things 

पहली बात तो यह है कि नेटफ्लिक्स के इस सीरीज के सीजन-4 का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है। दिलचस्प है इस दूसरे पार्ट में सिर्फ दो एपिसोड हैं।  हर कोई एक-दूसरे से यही पूछ रहा है कि क्या तुमने ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ देखी है? बहुत संभव है कि आपसे भी किसी ने पूछा होगा । अब क्या है ना कि इस वेब सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं, जिसमें कुल 34 एपिसोड हैं। हर एपिसोड करीब 42-150 मिनट का है। 

web series

नेटफ्लिक्स की ऑरिजनल सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की सबसे अच्छी बात यह है कि यह हिंदी ऑडियो के साथ उपलब्ध है। यह एक अमेरिकी सीरीज है, जिसे डफर ब्रदर्स नाम के प्रोडक्शन हाउस ने क्रिएट किया है। Stranger Things एक साइंस फिक्शन, हॉरर ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज का पहला सीजन 15 जुलाई 2016 को रिलीज हुडा था। दूसरा सीजन अक्टूबर 2017 में आया। तीसरा सीजन जुलाई 2019 में और अब चौथा सीजन दो पार्ट में 2022 में रिलीज हुआ है।

web series

Story :

Stranger Things सिर्फ साइंस फिक्शन नहीं है। इसमें बहुत कुछ है। थ्रिलर है। इसमें इन्वेस्टिगेशन है।बच्चों वाली मस्ती है। लड़के-लड़कियों वाला रोमांस है। मार्वल और डीसी की फिल्मों की तरह इसमें सुपरहीरो वाला ऐक्शन भी है। कहानी वैसे तो पूरी तरह काल्पनिक है, लेकिन इसमें असल दुनिया की कुछ घटनाओं से प्रेरणा जरूर ली गई है। खासकर कोल्ड वॉर के दौर में जिस तरह से देश और दुनिया की सरकारें गुपचुप तरीके से अपनी ताकत बढ़ाने के लिए एक्सपेरिमेंट्स करती थीं, जिस तरह से साजिश होती है, उन घटनाओं से प्रेरित होकर ही ‘द डफर ब्रदर्स’ ने इसकी कहानी बुनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *