WPL 2025: आज से होगा महिला प्रीमियर लीग की सुरुआत
हमेशा की तरह इस बार भी महिला प्रीमियर लीग का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी या उद्घाटन समारोह आयोजित करेगा। एस महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण की शुरुआत शुक्रवार यानी आज से होगी। इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें शामिल होंगी। पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन चार शहरों में होगा। इनमें बड़ौदा, बंगलुरू, मुंबई और लखनऊ शामिल हैं।

कब खेला जाएगा महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच ?
महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच 14 फरवरी यानी आज खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे
इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें शामिल हैं। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेंगी। इस तरह एक टीम कुल आठ मुकाबले खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। 14 फरवरी से 11 मार्च तक लीग स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस बार किसी भी दिन डबल हेडर नहीं होगा यानी एक भी दिन दो मैच नहीं खेले जाएंगे।
2025 SEASON SCHEDULE

Watch MI vs GT : Gujarat Titans Clinch Dramatic Last-Ball Win in IPL 2025 Match 56 – Must Read Recap! – https://dailynews22.com/2025/05/ipl-2025-mi-vs-gt-match-56-gujarat-titans-last-ball-win/