Disney Hotstar का नाम बदलकर अब Jio Hotstar क्यू हुआ

Jio Cinema और Disney Hotstar का मर्जर हो चुका है। Disney Hotstar का नाम बदलकर अब Jio Hotstar हो गया है। दोनों ऐप के कंटेंट अब आपको एक ही ऐप पर देखने को मिलेंगे। Google Play Store और Apple App स्टोर दोनों जगह पर डिज्नी हॉटस्टार का नाम अपडेट कर दिया गया है। अब ये ऐप आपको जियो हॉटस्टार नाम से मिलेगा।
ऐप के सब्सक्रिप्शन से जुड़े प्लान्स में बदलाव भी किए गए। लेकिन सोशल मीडिया पर बैठे धुरंधरों को ये बदलाव रास नहीं आया। और ऐप के ‘लोगो’ को लेकर लोगों ने कंपनी की फजीहत कर दी।
दरअसल मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो डिज्नी हॉटस्टार को खरीद लिया है। इसके बाद कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार में जियोसिनेमा का मर्जर हो जाएगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ जियोसिनेमा का मर्जर होने के बाद यह भारत के सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म बन सकता है, क्योंकि दोनों ओटोटी ऐप के पास बड़ा यूजरबेस मौजूद है।

कितने का पड़ेगा सब्सक्रिप्शन?
ऐप के सब्सक्रिप्शन से जुड़े प्लान्स में भी बदलाव किए गए हैं। Jio Hotstar का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन अब आपको केवल 149 रुपए में मिलेगा। हालांकि इसमें पैकेज में आपको ऐड भी देखने होंगे। अगर आप ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो आपको 499 रुपए देने होंगे।
हॉटस्टार और जियो सिनेमा के पुराने सब्सक्रिप्शन का क्या होगा?
जिन यूजर्स के पास पहले से जियो सिनेमा या डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है, उन्हें डरने करने की कोई जरूरत नहीं। कंपनी के मौजूदा सब्सक्राइबर्स का नए प्लेटफॉर्म पर ऑटोमेटिकली ट्रांजिशन हो जाएगा ।
technology blogs – https://dailynews22.com/category/technology/