India’s Got Latent समय रैना का शो इस लड़के ने बंद कराया

➡️ दरअसल India’s Got Latent के शो मे समय रैना के इंडियाज़ गॉट लैटेंट नाम के शो पर कुछ दिनों पहले एक कंटेस्टेंट आया था। इस बंदे ने अपना इंट्रो देते हुए ही बताया था कि वो आज तक जहां भी गया है, वो जगह ही बंद हो गई। बंदे ने साफ बताया था – “मैं पहले एक प्ले स्कूल में था तो वो स्कूल बंद हो गया, उसके बाद मैं दूसरे स्कूल में गया तो वहां भी ताला लग गया। इतना ही नहीं जिस कॉलेज में मैंने दाखिला लिया वो कॉलेज भी बंद हो गया। फिर जिस कंपनी में मेरा प्लेसमेंट लगा था वो कंपनी तक बंद हो गई।” इतना सुनकर वहां मौजूद जज अफसोस मनाने लगे। समय रैना भी वहां मौजूद थे लेकिन उन्होंने इसे मज़ाक में ले लिया।
Watch another social media blogs – https://dailynews22.com/category/social-media/