Vicky Kaushal’s Chhava Movie: An Untold Tale of Courage, Sacrifice, and Maratha Valor

Vicky Kaushal’s Chhava Movie Review : दमदार है फिल्म का क्लाईमैक्स

Vicky Kaushal's 'Chhava' Movie

Vicky Kaushal’s ‘Chhava’ Movie फिल्म छावा बड़े पर्दे पर आज रिलीज हो गई है। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी अहमरोल में हैं। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म और कैसा मिल रहा है रिस्पॉन्स। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने शानदार शुरुआत की। फिल्म क्रिटिक्स भी छावा की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दर्शकों से भी छावा को अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।इसके पहले वो ‘हिंदी मीडियम’, ‘लुका छिपी’ और ‘मिमी’ जैसी फिल्में की है। लेकिन, इस बार का जोनर हर बार से एकदम अलग था और चैलेंजेस भी काफी रहे होंगे क्योंकि इतिहास पर फिल्म बनाना आसान नहीं होता है। मगर इन चैलेंजेस पर लक्ष्मण उतेकर खरे उतरते दिख रहेहैं। यहां पढ़ें छावा की रिलीज और रिव्यू के अपडेट्स।

फिल्म अजय देवगन की आवाज से शुरू होती है। छावा की कहानी छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी से जुड़ी है। फिल्म में दिखाया गया है कि शिवाजी के निधन के बाद किस तरह संभाजी महाराज औरंगजेब की नाक में दम कर देते हैं। औरंगजेब का एकमात्र लक्ष्य है, संभाजी को पकड़ना। इस तरह संभाजी अपने युद्ध लड़ते हैं और औरंगजेब का जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। जिसकी शुरुआत बुरहानपुर से होती है। छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की कहानियां इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं लेकिन लक्ष्मण उतेकर ने ऐसी फिल्म बनाई है जिसमें संभाजी की वीरता तो है, लेकिन वो वजहें नहीं हैं जो दर्शक को उनसे जोड़ सके। फिर फिल्म के कई सीन कई दूसरी फिल्मों से देखे हुए लगते हैं। फिर चाहे दिव्या दत्त का हाथ से दीया बुझाना हो या फिर जमीन फाड़कर योद्धाओं का बाहर निकलना। कहानी कनेक्शन नहीं बना पाती है बाकी कैरेक्टर स्थापित भी नहीं हो पाते हैं।

कलाकार: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता,

विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी

Latest movies Blogs – https://dailynews22.com/category/movies/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *