रणवीर इलाहाबादिया क्या बोला इंडियाज़ गॉट लेटेंट पे

➡️ यूट्यूब पर एक शो आता है, जिसका नाम है, इंडियाज गॉट लेटेंट। इस शो के एक एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया से लेकर पूरा देश उबल रहा है। इस पूरे विवाद का सबसे बड़ा चेहरा बने हुए हैं रणवीर इलाहाबादिया। 31 साल के रणवीर इलाहाबादिया बेहद मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर हैं और वो इतने सफल हैं कि ‘द रणवीर शो’ भारत के सबसे कामयाब पॉडकास्ट में से एक माना जाता है।
See latest social blogs –https://dailynews22.com/category/social-media/
रणवीर को देश के प्रधानमंत्री मोदी तक सम्मानित तक कर चुके हैं ।
शो में हुए ऐसे अश्लील कमेंट, जानिए क्या हुआ
➡️ मां-बाप को लेकर एक मंच पर बेहद अमर्यादित और अश्लीलता भरी टिप्पणियां की जा रही थीं और इसे कॉमेडी का हिस्सा मानकर सिर्फ बेशर्म हंसी के ठहाके लगाए जा रहे थे। इंडियाज गॉट लेटेंट नाम के शो में ऐसी टिप्पणी हुईं, जिसे हम आपको बता भी नहीं सकते। ये टिप्पणी करने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद रणवीर इलाहाबादिया हैं, जो देश की युवा पीढ़ी को गलत मार्ग पर ले जा रहे हैं।
कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया ?
➡️ 31 साल के रणवीर इलाहाबादिया की गिनती यूट्यूब के एक ऐसे कामयाब स्टार के तौर पर की जाती है, जिसके मंच पर देश ही नहीं दुनिया के बड़े-बड़े सितारे शिरकत कर चुके हैं।
राजनीति से लेकर आध्यात्म तक और टीवी-फिल्मों से लेकर खेल जगत तक ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां से द रणवीर शो में मशहूर हस्तियों ने अपना दिल खोलकर ना रखा हो।